Spread the love

राजवीर सिंह तोमर/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया देहरादून

देहरादून पीपीएन। हरिपुर कलां गांव यूं तो जनपद देहरादून में है परंतु कुंभ नगरी एवं जनपद हरिद्वार के सीमा रेखा क्षेत्र से सटा हुआ है, कुंभ इत्यादि की योजनाओं के द्वारा जो कार्य होता है, उसमें हरिपुर भी शामिल है पिछले 1 साल पहले हरिपुर कला में सीबर लाइन पड़ी थी। जिसे जल संस्थान /जल निगम के संबंधित अधिकारी गणों ने सीवर लाइन डालकर सड़क बनाना भूल गये। आपको बता दें कि हरिपुर कला के पूर्व ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने इन सब को लाने के लिए कई बार संघर्ष किया है और धरना प्रदर्शन कर दिया है,

उन्होंने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल संस्थान / जल निगम जल संस्थान जल निगम द्वारा पिछले साल हरिपुर कला में शौनक कुटीर के बराबर वाली सड़क एवं उससे लगती बराबर की सड़क जो कि मनोज महंत जी के घर तक जाती है एवं ब्रह्मलीन स्वामी विनोद गिरी जी महाराज वाली रोड इन सभी सड़कों पर 1 साल पहले शिविर लाइन का कार्य किया गया था अब बरसात आने वाली है ऐसे में इन सड़कों का क्या हाल होगा यह विभाग को भी पता है, विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधियों से तथा जल संस्थान के उच्च अधिकारियों से कई बार कहा भी गया परंतु किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। हरिपुर कलां की जो 27 किलोमीटर सीबर लाइन कई वर्षों से पास होकर लंबित पड़ी है उस पर भी अब काम शुरू हो जाना चाहिए और बरसात से पूर्व इन सड़कों का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *