Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नगर की सामाजिक संस्था “गोल्डन लॉयन्स क्लब मेन” ने 2 अगस्त को तीज उत्सव कार्यक्रम ज़िले के पिंड बलूची रेस्टोरेंट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवीका डॉ. जसविंदर कौर ने की जिसमें पूरे कार्यक्रम का कार्यभार सचिव स्वाति अग्रवाल ने बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ निभाया। क्लब की कोषाध्यक्ष मोना यादव भी इस मौक़े पर उपस्थित थी । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मोना यादव ने अहम रोल निभाया। मुख्य अतिथि सीमा अग्रवाल एवं मनू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का

शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित महिलाओं का स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता में मान्य कर्णवाल प्रथम व रूबी राणा दितीय स्थान पर रही। डान्स प्रतियोगिता में लवली कौर प्रथम हरमीत कौर द्वितीय स्थान पर रही। वही वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता में सुरभी कर्णवाल प्रथम रिंपल कौर द्वितीय एवं राकेश यादव तृतीय स्थान पर रही। बेहतरीन वेस्ट मैटेरियल का उपहार रूबी राणा ने जीता । इसके साथ ही ख़ूबसूरत शाम की तीज क्वीन हरमीत कौर को चुना गया एवं मानय कर्णवाल को हरियाली तीज का ख़िताब मिला। कार्यक्रम में सरप्राइज़ प्रश्न एवं तम्बोला आदि गेम्स भी हुए। कार्यक्रम की एंकरिंग सारिका चौधरी ने बहुत ही ख़ूबसूरत तरीक़े से कर के कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *