Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपूर। निशान साहिब को लेकर अकाल तख्त अमृतसर साहिब में एक ऐतिहासिक फैसले के बाद निशान साहिब के वस्त्र अब सुरमई और बसंती रंग के होंगे ।
नगर किर्तन एवं प्रभातफेरी में झूलते निशान रहे पंथ महाराज यह गुंजने वाला स्वर आपने अक्सर सूना होगा। सिक्ख धर्म के प्रतीक निशान साहिब को लेकर अकाल तख्त साहिब अमृतसर में हुई एक बैठक में निशान

साहिब के वस्त्र का रंग को रहत मर्यादा के अनुरूप रखने का निर्णय लिया गया है। अब रहत मर्यादा के अनुसार सिखों के प्रतीक चिन्ह निशान साहिब केसरिया रंग के नही बल्कि सुरमई व बसंती होंगे।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खासपुर निवासी सरदार हरमंदर सिंह (विक्की) पुत्र सरदार मास्टर जोगेन्दर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व धर्म प्रचार कमेटी ने इस संदर्भ में एक आदेश पारित कर सभी प्रचारकों, ढाडी एवं धर्म प्रचार समिति के भेज दिया है। अब गुरुद्वारा साहिब में झूलने वाले निशान साहब इन्हीं रंगों के दिखाई देंगे। धर्म प्रचार कमेटी के लोग अपने-अपने क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे संसार के अंदर जो भी गुरुद्वारे हैं उनके आगे चढ़दी कला का प्रतीक निशान साहिब लगा हुआ होता है। सरदार हरमंदर सिंह ने जिले की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सेवादारों से अपील करते हुए कहा है कि सभी गुरुद्वारों की कमेटीयां अपनी-अपनी सिंह सभा में निशान साहिब के वस्त्र सिक्ख मर्यादा के अनुसार सुरमई और बसंती कलर के लगायें जिससे पंच प्यारे साहिबान का यह हुकुम हर दरबार साहिब में माना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *