Spread the love

संवाददाता/शुभम वालिया

मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज)- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौसी के परिसर में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसका उदघाटन गुलाब देवी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा के द्वारा किया गया ,साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय भी उपस्थित रही। निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम में वर्ष 2021-23 के 151 अभियार्थियो को

टैबलेट वितरण किया गया। माननीय मंत्री गुलाब देवी के उदघोषण द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का मनोबल बढा़या , और बताया कि किस तरह से आप अपने जीवन में टैबलेट का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही नगर पालिका अध्यक्षया द्वारा भी अपने भाषण में टैबलेट का किन-किन क्षेत्रों में सही रूप से प्रयोग करना बताया। कार्यक्रम का

संचालन गौरव पूठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजकीय आई०टी०आई० प्रधानाचार्य डा० नरेंद्र सिंह पाल मंचासीन रहे। साथ में राजकीय आई०टी०आई० कार्येदेशक मुकेश कुमार गौतम, जयवीर सिंह, महिपाल सिंह, अमित शुक्ला, जय सिंह, सुधाकर मिश्रा, के साथ आई०टी०आई० का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *