Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज)। धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम गढा में आवारा गोवंशो ने सड़क को बनाया अखाड़े का मैदान गए सड़कों पर घूमते गोवंश का अभी तक कोई स्थाई इंतजाम नहीं कराया गया ग्राम प्रधान पंचायत सचिव अंजान बने बैठे हैं जिसके चलते रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं खेतों में किसान की फसल को पलक झपकते ही चट कर जाते हैं कई किसानों को आवारा गोवसौ ने अपना निशाना बनाया जिसमें कई किसान घायल हो गए अब समस्या यह है

इस बारिश के मौसम मैं अपनी फसलों की रखवाली कैसे की जाए अपनी फसलों की रखवाली करने कोअपने बच्चों को भी डर की वजह से खेत पर नहीं भेजते आज ग्राम गड़ा में ग्रामीणों में आवारा गोवंशों को लेकर काफी रोस देखने को मिला ग्रामीणों का कहना है अगर इस समस्या का समाधान एक हफ्ते में नहीं होता है तो जिला अधिकारी कार्यालय बहजोई में जाकर ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन करेंगे गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान नन्हे से और ग्राम पंचायत सचिव मनोज गिरी से इसके बारे में कहा तो ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव मनोज गिरी ने साफ शब्दों में में जवाब देते हुए कहा कि मैं मैं अपना इस्तीफा दे सकता हूं लेकिन अपने गांव गढ़ा में कोई गौशाला नहीं बनने दूंगा मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी अमर सिंह राजपूत एवं सिंह वीर नामी सिंह वेदपाल पुराण अमर सिंह मुन्नालाल सोहनलाल कल्याण अर्जुन शर्मा कल्याण मंत्री कमल यादव कृष्ण यादव बाके राजपूत आदि अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *