Spread the love

रिपोर्ट /अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज़)अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व व नगर के सभासदों के समर्थन से चंदौसी के मुंसिफ रोड पर जल निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि जल निगम नही चाहता की नगर चंदौसी गड्ढा मुक्त हो एक तरफ नगर पालिका सड़क डलवाती है दूसरी तरफ जल निगम गड्ढा कर देता है । लापरवाही का ये आलम है जल निगम बाले सड़क में गड्ढा तो कर देते है पर भरना भूल जाते है। सड़क में गड्ढे होने की वजह से आय दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है। जिम्मेदार व्यक्ति फोन उठाना भी उचित नही समझते।


जल निगम द्वारा जो पानी के पाइप डाले गए है वो बहुत घटिया गुणवत्ता के डाले गए जो पानी का प्रैशर नही उठा पाते है और फट जाते है। जल निगम के जिम्मेदार व्यक्ति कान में तेल डाल कर बैठ गए है कोई कुछ सुनने व देखने को तैयार नही है । जल निगम द्वारा पूरे शहर को खोद कर डाल दिया गया है ,नगर पालिका द्वारा मानक अनुसार अच्छी गुणवत्ता की सड़क डाली गई पर जल निगम ने उन सड़को पर भी गड्ढे कर दिए।
जल निगम की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है जब तक जल निगम के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही की जाती है तब तक अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल आंदोलन करता रहेगा।
आंदोलन में सभासद अमन कोली सभासद सचिन रस्तोगी सभासद निशांत शर्मा शुभम अग्रवाल राजा कुरेशी मुजीब मनोज सभासद अन्ना खान मोदी सभासद शिव कुमार सैनी रिजाउल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *