Spread the love


रिपोर्ट -हरिओम सिंह परिपाटी न्यूज मीडिया/लखीमपुर खीरी


लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज)। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.06.2024 को क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष मैलानी के नेतृत्व में जनपद खीरी मे अवैध खनन की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध थाना मैलानी पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध खनन में शामिल 05 ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर सीज करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

सीज किये गये वाहनों का विवरणः

  1. वाहन संख्या यू0पी0 79 जे 5821 ट्रैक्टर ट्राली मे लोड माल मिट्टी चालक ह्रदेश पुत्र छत्रपाल नि0 खुटार शाहजहापुर
  2. वाहन संख्या यू0पी0 27 बीएम 7671 ट्रैक्टर ट्राली मे लोड माल मिट्टी चालक अनवर पुत्र अजमुद्दीन नि0 बाकेंगंज थाना मैलानी खीरी
  3. वाहन संख्या यू0पी0 27 बीएम 2316 ट्रैक्टर ट्राली मे लोड माल मिट्टी चालक हरप्रीत सिंह पुत्र मान सिंह नि0 मंडनपुर जिला शाहजहापुर
  4. वाहन संख्या यू0पी0 31 बीयू 4882 ट्रैक्टर ट्राली मे लोड माल मिट्टी चालक सार्थक सिंह पुत्र ओमवीर नि0 मलिका जिला शाहजाहपुर
  5. वाहन संख्या यू0पी0 27 बीएम 2316 ट्रैक्टर ट्राली मे लोड माल मिट्टी चालक मौजूद नही मिला परन्तु कुछ समय बाद चालक मिलने पर स्वंय थाना हाजा लाया गया चालक तशरीफ पुत्र तफ्शीद

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *