Spread the love

रिपोर्ट -हरिओम सिंह/ परिपाटी न्यूज मीडिया लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी (परिपाटी न्यूज)। लखीमपुर खीरी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम मे 01 मामलें मे माननीय न्यायालय खीरी द्वारा दण्डित किया गया है।

सजा का विवरण निम्नवत है-
वर्ष 2006 में थाना पसगवां जनपद खीरी पर अभि0 संजय पुत्र यदुनाथ नि0 ग्राम सहजना थाना पसगवां जनपद खीरी के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद होने पर मु0अ0सं0 823/2006 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना पसगवां जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJ(JD)/JM मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए दिनांक 21.06.2024 को अभि0 संजय उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि का कारावास व 2000/- रु के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *