Spread the love

निजी स्वार्थ के चलते लखीमपुर -मोहम्मदी बस यूनियन के कुछ बस मालिकों ने रूट का किया उल्लंघन

रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय/परिपाटी न्यूज़ मीडिया


लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज़)। लखीमपुर मोहम्मदी चलने वाली बसो के दो बस मालिकों की हठधर्मिता के चलते वाया नीमगांव बेहजम सहित दर्जनों गावों को मोहम्मदी और ज़िला मुख्यालय, सीएचसी बेहजम, थाना नीमगांव के 114गावों के फरियादियों को लाने ले जाने वाली इन बसों ने अपना परम्परागत (आरटीओ लखनऊ /ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा जारी ) रूट छोड़कर, लखीमपुर -मोहम्मदी वाया छाउछ चौराहा, रुकूंदीपुर, कैमहरा होकर चलना शुरु कर दिया है।


पिछले दिनों क्षेत्र के तमाम प्रधानों /पूर्व प्रधानों /बीडीसी सदस्यों /संभरात नागरिकों /समाजसेवियों ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपकर तय रूट बेहजम नीमगांव होकर बसे चलाने की मांग की थी। एआरटीओ आलोक कुमार सिंह को तय रूट बहाल कराने अथवा परमिट निरस्त करने के लिए इसी माह लखनऊ मे होने वाली आरटीए की बैठक मे फ़ाइल करने के लिए कहा था।


एआरटीओ ने बस यूनियन से दो टूक बात करते हुए बेहजम नीमगांव, भदूरा बसे चलाने को निर्देशित किया था।
बस मालिकों ने बसे चलाने के लिए बुधवार के लिए हामी भरी थी, लेकिन नीमगांव बेहजम होकर बस नहीं चली।
सूत्रों के मुताबिक, कई बस मालिक यह कह रहे है कि एआरटीओ आलोक कुमार सिंह का तबादला हो जायेगा। बस कुछ दिन की बात है।
उधर बेहद भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ आरटीओ ने खीरी के एआरटीओ को सपोर्ट करने के लिए एक तेज तर्रार महिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य दो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारयो को खीरी भेजनें का निर्णय लिया है।
कुछ भी हो, नीमगांव सहित आसपास गावों के लोगो ने नीमगांव मार्किट बंद कर, धरना प्रदर्शन करने की तैयारी मे जुट गए है।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *