Spread the love

पत्रकारों के मनोबल को न तोड़ें खीरी पुलिस

रिपोर्ट -हरिओम सिंह /परिपाटी न्यूज मीडिया लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज़)। त्यौहारों पर पीस कमेटी की बैठक बुलाने वाली पुलिस खबर चला पत्रकार लोगों को जागरूक करता है लेकिन पुलिस का बर्ताव सदैव सौतेला रहता है।पत्रकार का काम है खबर संकलन के लिए जाना फोटो खींचना वीडियो बनाने पर उसे अपने काम से रोके जाना काफी दुखद है पत्रकार के साथ ऐसा कहना खीरी पुलिस क्या साबित करना चाहती है।

ऐसा ही एक पीड़ा दायक मामला कस्बा खीरी ईदगाह में नमाज शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था की खबर बनाना पत्रकार को पड़ा भारी पत्रकार से महिला दरोगा ने अभद्रता करते हुए एच,एन,एन, न्यूज चैनल के पत्रकार शाहनवाज गौरी का मोबाइल छीन लिया बताते चलें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का विजुअल बनाने पर थाना खीरी की नवागत महिला दरोगा ने दिखाया खाकी का रौब पत्रकार का कहना परिचय देने के बाद भी महिला दरोगा सर्वेश मौर्या ने मोबाइल छीनकर वीडियो डीलीट करने के बाद फोन को फेक दिया क्या पत्रकार की यही इज्जत है महिला दरोगा के लिए सब को एक तराजू में तौलना पत्रकार को उसका काम नहीं करने दिया और फ़ोन से वीडियो डिलीट किया और तो और मोबाइल फेंकने की बात समझ से परे पुलिस अधीक्षक को लेना होगा संज्ञान क्यों किया गया पत्रकार का अपमान।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *