Spread the love

रिपोर्ट- बिजेंद्र सैनी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़)। बहादराबाद के अहमदपुर ग्रंट गांव में ग्राम वासियों ने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर ठंडा शरबत वितरित किया। भीष्म गर्मी में प्यास से व्याकुल रहागिरो ने छक कर शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई वीरेंद्र सैनी ने बताया कि गर्मी में पानी पिलाने से बड़ी कोई सेवा नहीं है निस्वार्थ सेवा में ईश्वर के साक्षात दर्शन होते हैं।

भीषण गर्मी के दिन पानी पिलाना कई पुण्य कमाने के बराबर माना जाता है। बच्चों व युवाओं ने लू से तपते लोगों और राहगीरों को हाथ जोड़कर रुकवाया और शीतल व मीठा पेयजल वितरित किया शुभम सैनी (एडवोकेट) ने कहा कि प्यासे को पानी और भूखे को भोजन देना हमारे धर्म में सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है और मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है मनुष्य को अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ पैसा धर्म के कार्यों में भी अवश्य लगाना चाहिए इस मार्ग से गुजरने वाले हर छोटे बड़े वाहन को रोककर मीठा पानी वितरित किया गयागंगा दशहरे के अवसर पर शहर में जगह-जगह सामाजिक संगठनों और व्यापारियों के द्वारा शरबत का वितरण किया गया शरबत बांटने वालों में वीरेंद्र सैनी ,पंकज सैनी, शुभम सैनी (एडवोकेट), राजकुमार प्रजापति, अभिनव सैनी, ऋतिक प्रजापति, रूपक कश्यप, सनी प्रजापति, नितिन सैनी, आंशू, करण प्रजापति, वेदांक सैनी आदि शामिल रहे

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *