Spread the love

रिपोर्ट- राहुल तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

हल्द्वानी(परिपाटी न्यूज़)। एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम के द्वारा 27 तारीख से 30 तारीख तक विश्व बीमारी दिवस के उपलक्ष में एक अभियान चलाया जा रहा है। उसमें पूरी टीम जगह-जगह पर जाकर महिलाओं को इकट्ठा कर रही है। और माहवारी के समय में किस तरह से सफाई और सुरक्षा एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है इसके बारे में बताती है महिलाओं को सैनिटरी नैपकिंस वितरित करती है और सूक्ष्म जलपान जैसे फ्रूटी और बिस्किट भी बांट रही है यह अभियान 27 में से 30 में तक पूरी टीम के द्वारा किया जाएगा 27 में को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी एवं प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट ने पूरी टीम के साथ रामपुर रोड में पेड यात्रा की चंपा त्रिपाठी ने सभी महिलाओं को बताया की महा वारी दिवस क्यों मनाते हैं किस तरह इसमें हमको अपने स्वास्थ्य और सफाई का ध्यान देना है।

जो महिलाएंअपनी सफाई और सुरक्षा का ध्यान नहीं रखती हैं तो उनको किस तरीके की भयंकर बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है इसके विषय में बताया 28 29 30 को भी हमारी टीम के द्वारा विश्व महावारी दिवस के उपलक्ष में प्रोग्राम किया जाएगा एवं सैनिटरी नैपकिंस भी बांटी जाएगी साथ में सूक्ष्म जलपान बिस्कुट और फ्रूटी भी महिलाओं को वितरित किए जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप्ति चौपाल ने भी महिलाओं को माहवारी के समय में किस तरह से सफाई रखनी है।

और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है पौष्टिक भोजन करना है घर का कपड़ा नहीं इस्तेमाल करना है सैनिटरी नैपकिंस का इस्तेमाल करना है इन सभी बातों के विषय में बताया इस पेडयात्रा में 100 महिलाओं को सैनिटरी नैपकिंस वितरित की एवं फ्रूटी और बिस्किट भी बांटे इस अभियान में हमारे पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्टके साथ के साथ दीप्ति चौपाल चंपा चीलवाल नलिनी त्रिपाठी नेहा अग्रवाल ने पहले दिन की मुहिम को सफल बनाया इस कार्यक्रम में पूनम नेगी दुर्गा नेगी एवं नीता आर्य ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाज सेवी डॉ0 रेणू शरण द्वारा किया गया।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *