
रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)।दरअसल मामला बिजनौर के थाना चांदपुर के मोहल्ला पतियापाड़ा हल्दौर चौक का है जहां देर शाम लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल व कार में भीषण टक्कर हो गई टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई।

लोगों की मदद से घायल बाइक चालक को कार से ही ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ मे भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही घायल के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ पहुंच गए और अपने मरीज को चांदपुर में ही किसी निजी चिकित्सक के यहां ले गए ।

बताया जा ता है कि कार चालक व घायल बाइक चालक दोनों ही चांदपुर के मोहल्ला पतियापाड़ा निवासी है आपको बतादे कि लगातार कई दिनों से चांदपुर क्षेत्र से एक्सीडेंट की खबरें आ रही है कई व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो चुकी है चांदपुर क्षेत्र की सड़़के खूनी सड़के बनती जा रही है।