रिपोर्ट,, अमित कुमार ( परिपाटी न्यूज़)
मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़) सोशल फाउंडेशन की तत्वाधान में आज महानगर मुरादाबाद में शिक्षा संस्कृत साहित्य धार्मिक सेवा एवं समाज सेवा से जुड़े विभूतियों को किया गया सम्मानित। सोशल फाउंडेशन ने समाजसेवी नीरज अग्रवाल काव्यांजलि कार्यक्रम में कर्मवीर सम्मान 2024 हेतु धार्मिक सेवा के लिए अनिल कुमार शर्मा, शिक्षा के लिए प्रियंका सिंह एवं एसपी गुप्ता अंशु भैया को, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए रोहित बिश्नोई को, समाज सेवा के लिए गुरप्रीत सिंह दुआ एवम , शिक्षा में जितेंद्र बिश्नोई प्रियंका गोयल सुंदर सिंह निधि गुप्ता नेहा दुबे मंतव्य बिश्नोई आध्यात्मिक एवं आध्यात्मिकता बिश्नोई को सम्मानित किया गया।

मुरादाबाद में कार्य कर रही सामाजिक संस्थाओं में विजेंद्र यादव साथी मानव सेवा संगठन, सीता रसोई से उदयभान सिंह ,एम आर एफ आई से मनोज कुमार, परिवर्तन द चेंज से कपिल कुमार अल्फाज अपने से अभिव्यक्ति सिंह, आर्य समाज मुरादाबाद से रमेश आर्य ,विशाल अग्रवाल, नवरत्न सिंह ,अरविंद चौधरी गुरुजी ,मनोज कुमार, सलोनी जैन प्रशांत केसरी सुधीर बिश्नोई ,अंतरिक्ष अग्रवाल सुधा सिंह ,नेपाल सिंह पाल कपिल विश्नोई , आप सब की रसोई से रवि यादव कमल गोला, आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौतम सिंह एवम रजत शर्मा ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समर वैली स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल कुमार रहे उन्होंने अपने संबोधन में सोशल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उन्होंने बताया कि सोशल फाउंडेशन शिक्षा संस्कृति स्वास्थ्य एवं साहित्य पर्यावरण को लेकर अनेक कार्यक्रम कर रहा है उनके द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम सराहनीय एवं उनके सभी कार्यकर्ता प्रशंसा के पात्र हैं उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धेय नीरज अग्रवाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा राकेश चंद मौर्य विशिष्ट अतिथि रहे ।राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अचल त्यागी, प्रधानाचार्य रघुपति देव, शतानंद शर्मा, पुलकित बिश्नोई ,धवल दीक्षित , डा पंकज दर्पण अग्रवाल, सुहासिनी सिंह अमर सक्सेना, अभिव्यक्ति , प्रमोद बिश्नोई पुष्पेंद्र शरण, पूजा राणा ,अनिल कुमार गुप्ता, अभिनव गुप्ता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अनुज अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार अग्रवाल ने की तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।