Spread the love

रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार ने चुनाव को मजबूत बनाने के लिए अपने समर्थकों के साथ दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वोट देने की अपील की।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम हसुपुरा,रोशनपुर जागीर, झीरन,पीपला जागीर,फतियाबाद, नूरपुर के रविदास नगर एवं सैनीपुरम मे सभाऐं की। नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में

गुंडाराज का खात्मा हुआ है।आज महिलाएं सुरक्षित है।उन्होंने कहा कि विकास और जनता के विश्वास के बूते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बन हैट्रिक बनाऐंगे। संबोधन के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। भ्रमण के दौरान भाजपा प्रत्याशी का ग्रामीणों ने ढोल बाजे और माला पहनाकर जोशखरोश के साथ स्वागत किया। भ्रमण के दौरान दिनेश चौधरी ज़िला सहकारी बैक चेयरमैन,डा० महेन्द्र प्रताप सिंह नगर पालिका चेयरमैन, भाजपा नेता सी पी सिंह , किसान मोर्चा के जिला मंत्री सतवीर चौहान,जुगनू चौधरी,पुष्पेन्द्र शेखावत, पूर्व मंत्री महावीर सिंह,रामवतार सिह,निशान्त कर्णवाल नगर अध्यक्ष,नीरज पूर्व ग्राम प्रधान रणवीर चौधरी सचिन चौधरी, जुगनू चौधरी फतियाबाद,ठकरी सिंह, कमलेश प्रजापति, प्रेमपाल सिंह रवि, कुसुम बीडीसी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *