Spread the love

रिपोर्ट-मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर

चान्दपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज। जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर के ग्राम मुंढाल में भारत उदय विकास संगठन के सदस्यों ने अनाथ आश्रम के बच्चों को दोपहर का भोजन कराया। तथा साथ ही उनकी वाशिंग मशीन के लिए 9500 की नगद राशि का सहयोग किया गया है।

जिसमें कार्यक्रम में समिति के सदस्य गोविंद मित्तल, चौधरी सुरेंद्र सिंह एडवोकेट ,कुलदीप सिंह एडवोकेट, राजीव गर्ग एडवोकेट, इंतजार जैदी एडवोकेट ,नीरज तिवारी एडवोकेट ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमपाल सिंह एडवोकेट ,पूर्व सचिव महेंद्र सिंह एडवोकेट, संदीप कुमार एडवोकेट, सुधीर अग्रवाल एडवोकेट, देवेंद्र सिंह एडवोकेट ,पंकज मित्तल,

रणवीर ठेकेदार, संदीप उर्फ गुल्लू चेयरमैन, श्रीमती रितु गर्ग ,श्रीमती राजकुमारी ,दीपशिखा तोमर ,और विनीत कुमार, आकाश तोमर, बादल तोमर, रामेंद्र सिंह, विपिन प्रधान , एवं अन्य समाज के लोगों ने भी बच्चों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। एवं सभी का इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग रहा।

भारत विकास समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि हम लोग समय-समय पर इसी तरह इन बच्चों की मदद करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास समिति के संस्थापक एवं जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह एडवोकेट ने सभी साथियों के सहयोग देने पर सबका आभार व्यक्त किया है ।एवं उम्मीद जताई है। के सब लोग मिलकर इसी तरह बच्चों की मदद करते रहेंगे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *