रिपोर्ट – इरफान अंसारी / (परिपाटी न्यूज़ मीडिया) बिजनौर
बिज़नौर ( परि पाटी न्यूज़ )बढ़ते हुए वन्य अपराधों की रोकथाम के लिए वन अधिकारियों एवं बढ़ापुर रेंज वन क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र कुमार व अन्य वन कर्मचारियों ने सघन चेकिंग को अंजाम दियावन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार से वन्यजीवों के शिकायत से संबंधित रेड अलर्ट जारी होने पर वन्यजीवों के अपराधों की रोकथाम हेतु कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लेंसीडाउन की पाखरो रेंज एवं सोना नदी रेंज बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की बढ़ापुर रेंज एवं लेंसीडाउन वन प्रभाग की कोटली रेंज के अधिकारियों

कर्मचारियों द्वारा सीमा क्षेत्र में गस्त की गई बगनाला वन क्षेत्र में निवास वन गुर्जरों के घरो में तलाशी व छानबीन की कार्रवाई डॉग स्क्वाड व मेडल डिटेक्टर द्वारा की गई तथा बढ़ापुर बस अड्डे के रिक्शा स्टैंड पर खड़ी रिक्शाओं में बस स्टैंड पर खड़ी बसों में डॉग स्क्वाड व मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच अभियान चलाया गया और बस स्टैंड बढ़ापुर से नगर पालिका बढ़ापुर तक फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च पाखरो से अंतरराज्य सीमा विजयसिंहपुर बढ़ापुर सरदारपुर छायली बहेड़ी व धौलखंड तक गश्त किया गया अंतरराज्य गस्त में वन क्षेत्राधिकारी पाखरो विकास रावत बढ़ापुर रेंज वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार उपराजिक ओमप्रकाश जोशी उपराजिक गोपाल सिंह बिष्ट उपराजिक पाखरो रेंज हरीश कुमार वन दरोगा सोना नदी रेंज रचना रावत बढ़ापुर वन दरोगा अमित बडोला तथा 15 दैनिक श्रमिक मौजूद रहे।