Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़)। श्री रघुनाथ स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा डीडीपीएस स्कूल में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडीपीएस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया। उनकी ओर से वंश अग्रवाल ने 124 रन की आक्रामक पारी खेली, अखिल तोमर ने 130 रन बनाए। अर्नव चौधरी ने 25 रन का योगदान दिया। व्हाइट स्क्वाड टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंश प्रताप ने 2 विकेट लिए।

बाद में बल्लेबाजी करते हुए व्हाइट स्क्वाड टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गई और 163 रन के विशाल अंतर से मैच हार गई। उनकी टीम से उदित ने 44 और प्रांजल ने 34 रन का योगदान दिया। डीडीपीएस की ओर से बढ़िया गेंदबाजी करते हुए वंश अग्रवाल, अखिल तोमर, कृषव ने 2, 2 विकेट निकाले। दिव्यांश, तन्मय, चिरंजीव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वंश अग्रवाल और अखिल तोमर को उनकी शतकीय पारी के लिए संयुक्त रूप से दिया गया। मैच का संचालन क्रिकेट कोच परोपकार सिंह ने किया और सभी का उत्साहवर्धन किया।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *