Spread the love

रिपोर्ट – अमित सैनी/रायवाला

ऋषिकेश परिपाटी न्यूज। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा ‘मुस्कान” अभिनव पहल शुरू की गई है। इस संबंध में ऋषिकेश के समस्त सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वह अपने अनुपयोगी कपड़े, स्कूल की यूनिफॉर्म ,जूते, खिलौने, किताबें, कॉपियां, दवाइयां, चादर, कंबल, Bag , Box, पुरानी टीवी, पुराना फ्रिज, पंखे, कूलर आदि नगर निगम ऋषिकेश में जमा कर सकते हैं। इस हेतु नगर निगम में “नेकी की स्टाल” स्थापित किये जा रहे हैं। संकलित किए जाने वाली सामग्री को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क उपलब्ध

कराया जाएगा । कोई भी व्यक्ति नगर निगम स्टॉल से अपनी जरूरत की वस्तुएं छांट कर ले जा सकते हैं। यह कार्यक्रम 1 मार्च 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है । निवेदक शैलेंद्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त नगर निगम

ऋषिकेश। अतः इच्छुक व्यक्तियों तथा संस्थाओं से अनुरोध है कि मुस्कान अभिनव पहल में योगदान देते हुए जरूरतमंदों तक आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने में सहयोग करने का कष्ट करें। जो सामग्री आपके लिए अनुपयोगी हो, वहीं सामग्री किसी दूसरे के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद