Spread the love

रिपोर्ट- अभिषेक अग्रवाल/परिपाटी न्यूज़ मीडिया ज्वालापुर

ज्वालापुर हरिद्वार(परिपाटी न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के समस्त रजिस्टर व अभिलेख मुख्यतः गुंडा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर ग्राम अपराध रजिस्टर, रंजिश रजिस्टर वाहन चोरी रजिस्टर, नकवजनी रजिस्टर पांच साल अपराधियों का रजिस्टर, विशेष अपराध रजिस्टर को चैक किया I पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय , हवालात व परिसर का रख रखाव/ साफ़ सफाई चैक की गयी , मेस का रख रखाव का निरीक्षण कर संतोषजनक पाया गया।

निरीक्षण के दौरान सरकारी संपत्ति/माल मुकदमाती रजिस्टरों का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा की काफ़ी वर्षों से थाना परिसर में रखें पुराने माल मुकदमाती, लावारिस मालों का निस्तारण के लिए प्रचलित अभियान में विशेष रुचि लेकर कार्य करने हेतु , वर्तमान में मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियानों में रुचि पूर्ण तरीक़े से

कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र, लम्बित विवेचनाओं का त्वरित एवं सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा मुक्ति अभियान 2025 के तहत अवैध नशे के कारोबार करने वालों को विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर , सक्रिय अपराधी पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु तथा लाइसेंसी असलहा जमा कराने तथा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के साथ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पराशर , प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार उपस्थित रहे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *