सुमित सैनी परिपाटी न्यूज
थाना सिडकुल(परिपाटी न्यूज )। थाना सिडकुल क्षेत्र के गाँव डालूवाला खुर्द के ग्रामीणों के द्वारा अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रालीयो को खुद ही रोकने पर हुए मजबूर । ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशाशन अवैध खनन पर रोक लगाने में नाकाम हो रहा है टैक्टर ट्रॉलीयो पर कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहे हैं अधिकारी। ग्रामीणों ने बताया कि दिन रात अवैध खनन कर रहे टैक्टर ट्रॉली बिना नम्बर पलेट के गाँव में से दौड़ रहे हैं। जब ग्रामीणों ने टैक्टर ड्राईवर से बात की तो वह भी टैक्टर का नम्बर नही बता पाया। टैक्टर मालिक मुन्सेद निवासी हजारा ग्रंट ने बताया की अभी तक टैक्टर का नम्बर नही आया है। ग्रामीणों का कहना है की प्रशासनिक अधिकारी बिना नंबर के कैसे चलवा रहे हैंI

ओवरलोड के खनन से भरे ट्रैक्टर। इन टैक्टर ट्रॉलीयो के द्वारा हमारे गांव की सड़को की हालत भी बहुत खस्ता कर दी है । ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली मालिकों को समझाया भी गया कि यहां से ट्रैक्टर ज्यादा तेज स्पीड में ना ले जाए लेकिन उन्होंने गांव वालों को धमकी दी कि अगर तुम लोगों ने ट्रैक्टर रोके तो हम तुम्हें देख लेंगे ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा पुलिस प्रशासन और खनन विभाग को कई बार सुचना भी दी गई है। लेकिन खनन विभाग के अधिकारीयो के द्वारा अवैध खनन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

कहा जा रहा है कि जब से जिला हरिद्वार खनन अधिकारी ने अपना चार्ज संभाला है। तब से खनन माफियाओ के हौसले बुलंद हो गए हैं। ऐसा क्या है कि खनन जिला अधिकारी खनन माफियाओ पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। टैक्टर ट्रॉली रोकने वाले ग्रामीणों में मोहित राठौर (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा), चीकू सैनी (मंडल महामंत्री भाजपा ) नीरज सैनी, राजकुमार, सुरेंद्र कश्यप आदि।
