अमित सैनी/रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। थाना रायवाला पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी से छेडछाड कर परेशान करने तथा लडकी द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने वाले 02 युवको के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया । दिनांक 17.01.2024 रीना शाही पत्नी विवेक शाही निवासी साहबनगर छिद्दरवाला रायवाला द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक 16/01/2024 शाम छिद्दरवाला में मेरी बेटी मीनाक्षी शाही उम्र-16 वर्ष घर से मोबाईल रिचार्ज कराने गयी थी जिसके साथ,दो युवको द्वारा मारपीट व छेडछाड की गयी है। प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक

रायवाला द्वारा अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु आदेशित किया गया जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 – 08/24 धारा 323/354 भादवि 11(4)/12 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिये गये ।अभियुक्तगणो को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो नाम- आयुष शर्मा पुत्र पवन शर्मा नि0 निकट इण्टर कालेज प्रतीतनगर रायवाला उम्र – 18 वर्ष ,अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी वशिष्ठ कालोनी बनखण्डी मन्दिर के पास प्रतीतनगर रायवाला उम्र 23 वर्ष, पुलिस टीम, म0उ0नि0 नमिता सैनी ,थाना रायवाला, अपर उ0नि0 जसवन्त सिह ,थाना रायवाला, कानि0 1091 सन्दीप सैनी ,थाना रायवाला,कानि01166 सुनील ,थाना रायवाला,थाना रायवाल पर गठित पुलिस टीम द्वारा 10 घंटे के अन्दर मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त एवं प्रकाश मे आये अभियुक्त की पहचानकर उनके सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया ।