Spread the love

रिपोर्ट- अमित कुमार/परिपाटी न्यूज़ मीडिया कांठ

कांठ,मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग मुरादाबाद के तत्वाधान में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में हुआ। उक्त प्रतियोगिता में श्री गुरु हनुमान अखाड़ा कांठ के छः पहलवानों ने प्रतिभाग कर निम्न वर्गो में स्थान / पदक प्राप्त किया। नकुल चौहान 55 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम स्थान ,लक्की कुमार 60 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम स्थान,दीपांशु पाल 60 किलोग्राम द्वितीय स्थान, दीक्षित पवार 51 किलोग्राम द्वितीय स्थान , अभिजीत बिश्नोई 55 किलोग्राम द्वितीय स्थान , हर्ष पवार 51 किलोग्राम तृतीय स्थान ,उपरोक्त प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान उत्तर प्रदेश कुश्ती प्रतियोगिता के चयन हेतु जोन कुश्ती प्रतियोगिता बरेली में प्रतिभा करेंगे।

श्री गुरु हनुमान अखाड़ा पहुंचकर सभी पहलवानों का स्वागत और शुभकामनाएं प्रेषित की गई। श्री गुरु हनुमान अखाड़ा संचालक एनआईएस कुश्ती कोच अनुज विश्नोई ने आगामी कुश्ती को लेकर आपने सुझाव और सलाह दी। साथ ही रोजाना अभ्यास कर उनको अपने खेल में शामिल करने पर जोर दिया। बता दे की श्री गुरु हनुमान अखाड़ा कांठ पिछले कई दशकों से निशुल्क प्रशिक्षण देता आ रहा हैं और सैकड़ों पहलवानों की प्रेरणा का स्रोत रहा हैं। इस अवसर पर कुंवर सुरेंद्र सिंह, अभिषेक विश्नोई, मुकेश माहेश्वरी, हर्ष ढाका, जतिन सिंह धारीवाल, अनंत विश्नोई, रजत प्रभाकर आदि उपस्थित रहे और सभी को शुभकामनाएं दी।

(संवाददाता- अमित कुमार)

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *