हरिद्वार परिपाटी न्यूज़ संवाददाता संदीप कुमार सैनी
आज हरिद्वार जिले के ब्लॉक भगवानपुर अंतर्गत ग्राम हबीबपुर निवादा में रवि पुत्र देशराज के पशु बाड़े में अचानक आग लग गई।।। जो कि घास फूस लकड़ी का बना हुआ था।।। जिसमें गाय का एक बच्चा जलकर मर गया।।। पशु बाड़े में अंदर खड़ा ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया ओर कई पशु आग में झुलस गए।। देशराज द्वारा बताया गया कि जिस वक्त आग लगी घर का कोई सदस्य घेर में मौजूद नहीं था।। जिस वक्त आग लगी उस वक्त बिजली भी नहीं आ रही थी जिस कारण ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक सब जलकर राख हो चुका था।।। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका