Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़ संवाददाता:- विक्रम सिंह

हरिद्वार:-बताते चलें कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की सोशल मीडिया पर आजकल कुछ पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिस पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने वायरल होने पर कहा है कि जिसको हमारी जिंदगी के बारे में जानना है वह मेरी किताब के माध्यम से पढ़कर जान सकता है जिस किताब का नाम है मी हिजड़ा मी लक्ष्मी और दूसरी किताब है रेड लिपस्टिक मैन इन माय लाइफ और साथ में यह भी कहा कि मेरे पहले के फोटो सारे इंटरनेट पर मौजूद हैं जो कि मैंने कभी मिटाने की कोशिश नहीं करी वह भी सत्य था और यह भी सत्य है और आगे की जिंदगी भी सत्य रहेगी और कहा कि हम अपना पहले का इतिहास मिटा कर नया इतिहास लिखना चाहते हैं तो समाज को अपना दृष्टिकोण बदल लेना चाहिए। किन्नरों के लिए एक नई जिंदगी की आस में एक नया रास्ता निकालना चाहिए सत्य सनातन धर्म में किन्नर अखाड़ा इसलिए बना है

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP