Spread the love

संवाददाता परमेंद्र नारायण

रोशनाबाद ,सिडकुल की एक कंपनी में हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक कबाड़ी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। जबकि तीन युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश में पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।घटना बीती 20 दिसंबर रात की है। फैक्ट्री मैनेजर डीएम त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने 23 दिसंबर को पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। फैक्ट्री मैनेजर का आरोप था कि आरोपी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर कॉपर लूट कर ले गए थे। आरोपी युवक कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी चोरी कर ले गए थे। सोमवार को सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने सिडकुल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
20 दिसंबर की रात सिडकुल की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये के कॉपर लूट लिया गया था। पुलिस ने सोमवार सुबह सिडकुल की कंपनी के पास रोशनाबाद तिराहे से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोककर चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया और गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी में रखा भारी मात्रा में कॉपर और नगद ढाई लाख रुपये भी बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी से मिले सामान और नगदी के बारे में कढ़ाई से पूछताछ में पता चला कि 20 दिसंबर की रात कंपनी में लूट उन्होंने ही की थी। पुलिस ने आरोपी युवक की निशानदेही पर ज्वालापुर में कबाड़ी को बेचा गया कॉपर भी बरामद कर लिया है। कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *