परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
रिपोर्ट- हरिओम सिंह मंडल ब्यूरो
पीपीएन मोहम्मदी खीरी जिले में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में योगी आदित्यनाथ की जन सभा आपको बताते चलें लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सपा के शासन में राज्य में हुए दंगों की याद दिलाते हुए दावा किया कि भाजपा की सरकार में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा बीते दिनों अहमदाबाद गुजरात विस्फोटक मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है खीरी हिंसा पर सीएम योगी चुप्पी साधे रहे वह लगातार सपा पर हमला बोलते रहे हैं
उन्होंने कहा उस आतंकी के पिता का संबंध सफा से है और वह सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है समाजवादी पार्टी की इन आतंकवादियों के प्रति संवेदना क्यों है जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अनुरोध किया अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जाएं खीरी जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा योगी ने जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उसके लाभार्थियों का आंकड़ा गिनाया और दोनों सरकारों की उपलब्धियों का ब्योरा दिया