Spread the love

परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप

रिपोर्ट- हरिओम सिंह मंडल ब्यूरो

पीपीएन मोहम्मदी पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन द्वारा द्वारा थाना पसगवां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय,मालखाना,हवालात, मेस,बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी विधानसभा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न रजिस्टर का अवलोकन करके समस्त सूचनाओं को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई

व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। निर्देशित किया गया कि यदि पुलिसकर्मियों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को थाने पर बैठाया जाता है तो उसका उल्लेख जीडी में अवश्य किया जाए तथा उसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को तथा पुलिस कन्ट्रोल रुम को अवश्य दी जाये एवं अपराधियों पर सतत निगरानी हेतु एचएस, टाप-10, एक्टिव लिस्ट व विगत 03 वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों आदि का चौकी /हल्कावार लिस्ट बनाकर निगरानी रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सीसीटीवी कैमरों के संचालन तथा उनकी नियमित मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया व शस्त्रों के नियमित रूप से साफ-सफाई हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सजग रहकर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर निष्पक्ष रूप से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को समयबद्ध रुप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

By hariom

हरिओम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *