Spread the love

संवादाता मोहम्मद दानिश

हरिद्वार पीपीएन:-सुभाष नगर व्यापार मंडल ने 26 जनवरी 73वा गणतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और फर्श के साथ मनाया गया साथ ही ध्वजारोहण किया गया और देशवासियों को शुभकामनाएं दी सुभाष नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव वर्मा का कहना है हमारे देश को आजाद हुए 73 वर्ष बीत चुके हैं इस बात की हमको बहुत ही खुशी है आशा करते हैं ऐसे ही खुशीओ के साथ धूमधाम से आने वाला गणतंत्रता दिवस और हर त्यौहार मनाते रहे अपनी बात रखते हुए

विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर कहा कि हम उसी पार्टी का साथ देंगे व्यापारियों के हित में बात करेगी कि हम नहीं चाहते जो दुख व्यापारियों ने अब तक झेला हैं वह आगे भी झेलते रहे पार्टी चाहे जो भी आ जाए लेकिन पार्टी को व्यापारी भाइयों के लिए कुछ सोचना पड़ेगा क्योंकि अब

व्यापार पहले जैसा नहीं रह गया व्यापारी भाइयों के आगे बहुत सारी मुश्किलें आ गई है और ऊपर से अगर सरकार की उनका साथ नहीं देगी उनके लिए और भी बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है कार्यक्रम में मौजूद संजीव वर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष नगर, गुड्डू भाई, डॉ हरप्रीत सिंह, जितेंद्र सैनी,रामकुमार, मुन्ना, सुरेंद्र, भारत भाई,रोहित, रावत, विकास सैनी,चरणजीत, गुप्ता,सक्सेना, आदि अन्य सदस्य शामिल रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *