
रिपोर्ट- हरिओम सिंह/
परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप
लखीमपुर-खीरी
मोहम्मदी पीपीएन। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा मो0 बाजारगंज कस्बा व थाना मोहम्मदी से चोरी के आरोपी सिराज उर्फ गिलहरी पुत्र किफायत नि0 पठान मोहल्ला औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी के 250 रूपये नगद बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना मोहम्मदी पर मु0अ0सं0 50/22 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना मैगलगंज क्षेत्र का सक्रिय अपराधी है तथा उसके विरूद्ध पूर्व से जनपद के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 7 अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सिराज उर्फ गिलहरी पुत्र किफायत नि0 पठान मोहल्ला औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद खीरी
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 50/22 धारा 379/411 भादवि
बरामदगीः-
चोरी के 250 रूपये नगद