Spread the love

परिपाटी न्यूज़ /परमेंद्र नारायण (जिला क्राइम रिपोर्टर)

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतमलपुर बौगला के एक निजी स्कूल में लक्ष्य चौहान (कांग्रेस जिला महामंत्री) के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा 9 जनवरी को एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया है कि जिले हरिद्वार की 11 विधानसभाओं के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर रहे दावेदार अपनी अपनी विधानसभाओं से इस रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जन मानव को रैली में ले जाने का काम करें और कांग्रेस की इस जनसभा को सफल बनाने का प्रयास करें वहीं (कांग्रेस जिला महामंत्री) लक्ष्य चौहान ने भी अपने विचार रखे और कहां है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को साथ में लेकर चलती है और सर्व समाज ने भी तय कर लिया है कि इस बार उत्तराखंड के अंदर 2022 में कांग्रेस सरकार बनानी है लक्ष्य चौहान ने कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों से अपील की है कि सर्व समाज के व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए विधायक पद के लिए टिकटों का आवंटन करें कार्यक्रम में उपस्थित रहे अनुपमा रावत, (विधायक) नीरज शर्मा, एसपी सिंह इंजीनियर, प्रियव्रत, नत्थू सिंह, भूप सिंह, रोशन लाल, रवि बहादुर, (पूर्व विधायक) तस्लीम, मुकुल चौहान, विपुल चौहान, रुद्रा चौहान, अरुण चौहान, विवेक चौहान, हनीफ, गुरजीत लहरी, प्रमोद खरी, पूर्व प्रधान हारुन आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP