संवादाता:- विक्रमजीत सिंह
पीपीएन हरिद्वार:- शिवालिक नगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर इंद्रलोक कमें नी में जलभराव निकासी के लिए एक करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले नाले का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नारियल फोड़कर कार्य शुभारंभ कराया लगभग 800 मीटर नाले को रानीपुर रोह में मिलाया जाएगा जिससे इंद्रलोक वासियों को काफी लंबे समय से जल भराव की परेशानी से निजात मिलेगी। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सरकार संकल्पित है विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी और क्षेत्रीय जनता को लाभ देने के लिए अलग-अलग योजनाओं से क्षेत्र में विकास कार्य लगातार कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा जल्द ही क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की कड़ी में इंद्रलोक कॉलोनी की सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा
प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में सरकार चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों को धरातल पर ला रही है
इस अवसर पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान, सभासद अशोक मेहता, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अजय मलिक, गरिमा सिंह, विपिन चौहान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल, उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ,देवपाल सिंह राठी, मंजू नौटियाल, संदीप राठी, गगन उपाध्याय, चमन चौहान, सुरेंद्र करणवाल, हरिनाम कटियार,चतर सिंह यादव, सुनील राय, मनोज शुक्ला, तेजवीर सिंह त्यागी, तेजवीर जी, राजकुमार चौधरी, रणवीर सिंह, रविंद्र कुमार, ए एन उपाध्याय, विनोद त्रिपाठी, जोबिन्दर पाल, प्रमोद राय,पंकज चौहान, अनिल वशिष्ठ,नरेन्द्र तेवतिया, विकास अग्रवाल,उदय सिंह राणा, अरुणा चौहान, ममता शर्मा, रमेश पांडेय,विवेक तिवारी,अनिल कुशवाहा, रविंद वालिया, राजकुमार पाल, दिनेश बहुगुणा, अमरीश चौहान, गौरव अरोरा इत्यादि बड़ी संख्या में इंद्रलोक वासी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे