Spread the love

परिपाटी न्यूज़/ विधानसभा गदरपुर- के ग्राम चकरपुर मैं दिनांक 9,08, 2021 की रात्रि लगभग 11:00 बजे अतिवृष्टि में ग्रामीण श्री नन्हे सैनी के प्रवेश द्वार का छज्जा अकस्मात गिर जाने के कारण उनकी 7 वर्षीय पुत्री विशाखा सैनी की मृत्यु हो गई तथा अन्य बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। विशाखा की मृत्यु के उपरांत उनके परिजन रात्रि में ही बिना पंचनामा कराए ही उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। घटना की सूचना पर माननीय कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे उत्तराखंड सरकार अपनी सगी भतीजी के विवाह समारोह को छोड़कर बिना स्कोट के ही मात्र 10 मिनट में श्मशान घाट पहुंच गए ओर वहीं पर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण की। जिसके पश्चात शासन की ओर से पीड़ित परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है एवं घायल बालको की चिकित्सा का संपूर्ण खर्च व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं वहन करेंगे।सैनी महासभा उधम सिंह नगर की ओर से माननीय मंत्री जी के कार्य की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने उनका धन्यवाद किया।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP