Spread the love

रिपोर्ट अमिताभ सागर

संभल (परिपाटी न्यूज)। पुलिस सुरक्षा के रहे कड़े इंतेज़ाम, देर रात सम्पन्न हुआ जुलूस, क्षेत्र के उपनगरी सरायतरीन मे निकाले गए मेंहदी का जुलूस देर रात शंति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए ओर परम्परागत तरीके से जुलूस निकाला गया। कर्बला मे शहीद हुए 72 शहीदों मे से एक तथा नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन के भतीजे एवं हज़रत इमाम हसन के बेटे हज़रत कासिम की याद मे मेंहदी का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। वहीं हयातनगर मे भी शांति पूर्ण ढंग से मेंहदी का जुलूस निकला। इस दौरान मेंहदीदारो की हौंसला अफज़ाई को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां भी पहुंची।

नगर पालिका परिषद के पूर्व चैयरमेन एवं समाजसेवी हाजी नुसरत ईलाही ने मेंहदीदारो का हौंसला बढ़ाया ओर नज़राने पेश किए। वहीं मेंहदीदारो ने भी हाजी नुसरत ईलाही को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्रिय सपा सांसद ज़ियाउरर्हमान बर्क भी जुलूस मे शामिल हुए ओर नुसरत ईलही के निवास पहुंचे। वहीं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खां तथा पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक

अकीलुरर्हमान खां भी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस मे शामिल हुए। इस मौके पर नाज़िर खां, जिशान, जुग्नू खां, मो0 रफी खां, सुल्तान टीपू आदि लोग शामिल रहे। उधर सैफ खां सराय मे भी मेंहदी का जुलूस निकाला गया। दरगाह अंजुमने वारसियां पहुंची जिनको नज़राने पेश किए। जबकि नगर के चौधरी सराय मे भी देर रात तक मेंहदी शांति पूर्वक निकाली गई।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *