
रिपोर्ट, शुभम अग्रवाल (परिपाटी न्यूज़)
कांठ,मुरादाबाद ( परिपाटी न्यूज़)तहसील कांठ के अंतर्गत दयानंद इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा आलिया (काल्पनिक नाम) 4 जुलाई 2024 को सुबह विद्यालय जाने के लिए निकली लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंची परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया तो वहां पर पता चला छात्रा आज विद्यालय आई ही नहीं छात्रा के परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया किंतु छात्रा का पता नहीं चल सका अब छात्रा के पिता को हसतान पुत्र अब्दुल समद निवासी मोहल्ला शिव द्वारा अमरोहा जो कि अपनी बुआ मोटो पत्नी सफीक अहमद पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला घोसीपुरा कांठ जिला मुरादाबाद के यहां पर रहकर पढ़ाई करता है पूरा यकीन है कि हसतान उनकी पुत्री को जो की नाबालिक है बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है छात्रा के पिता ने थाना कांठ में अपना प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है