
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)रूट्स इंटरनेशनल स्कूल नूरपुर में सात दिवसीय समर कैंप के समापन के उपरांत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया।
इन विद्यार्थियों ने कुछ ही समय में अनुभवी अध्यापकों के निर्देशन में म्यूजिक एवं डांसिंग के साथ योगा , आर्ट एंड क्राफ्ट ,कर्सिव- राइटिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, एवं राइफल शूटिंग का कुशल अभ्यास किया।

इस समर कैंप में विद्यालय के (कक्षा 1 से 5 तक) के विद्यार्थियों के साथ नूरपुर के अन्य विद्यालय के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने
निशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया !
समर कैंप के समापन के बाद फाइनल प्रतियोगिताओं में चयनित किए गए। विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ. शेखर अवस्थी ने बताया कि इस तरह के समर कैंप से विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा सामने लाकर कुशल प्रशिक्षण में निखारी जा सकती है। निर्देशक आदित्य गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।
इस समर कैंप को सफल बनाने में भानु प्रताप सिंह ,मोनिका चौधरी, सीमा सैनी , गुलफ्शा, इंदु चौहान, शाइस्ता कौसर,काजल चौधरी ,तरुण चौधरी, रानु कुमारी शूटिंग कोच नवनीत कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
