
रिपोर्ट -हरिओम सिंह
लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज) । जनपद लखीमपुर मोहम्मदी धौरहरा लोकसभा के सांसद आनंद भदौरिया आज अपने मोहम्मदी विधानसभा के दौरे पर निकले , मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिमरा घाट में पहुंच करके जनता का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं प्राथमिकता के तौर पर जिम्मेदारों तक पहुंचाऊंगा इस मोके पर भदौरिया ने संगठन मजबूत करने की बात कही और कहा कि मोहम्मदी विधानसभा में भी साइकिल का परचम लहराना हैएक दौरान गई लोगों ने अपनी समस्याएं दीक्षेत्र के ही तेज तर्रार नेता गोपाल तिवारी ने नवनिर्वाचित सांसद से गन्ना किसान महाविद्यालय का पुनरुद्धार करवाने की व राजकीय महाविद्यालय घोषित कराने के मांग की।